होम बॉलीवुड इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में फिर से देखने के लिए...

इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में फिर से देखने के लिए मिलेगी राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा जोड़ी

576
0
Sanya Malhotra

फिल्म अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) बॉलीवुड की सबसे उभरती हुई सितारों में से एक है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल से काफी कम समय में सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई है। 

उनके फैन्स को उनकी फिल्मों का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है। दरअसल खबर है कि सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जल्द ही अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक बार फिर से नजर आने वाली हैं। इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की।

Sanya Malhotra

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वह तेलुगु फिल्म ‘हिट’ के हिन्दी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं और उन्हें शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि दोनों इससे पहले लूडो फिल्म में नजर आ चुके हैं। 

हिट के हिन्दी रीमेक के अलावा सान्या मल्होत्रा जल्द ही ‘लव हॉस्टल’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी होंगे। वहीं, राजकुमार राव सेकंड इनिंग्स और बधाई हो जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – निखिल आडवाणी की अपकमिंग सीरीज दी एम्पायर का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें