विक्रांत मैसी और बॉबी देओल के साथ ‘लव हॉस्टल’ में नजर आने के बाद सान्या मल्होत्रा एक और फिल्म के लिए तैयार हैं। इसे लेकर उन्होंने अपने एक वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें वह वर्दी में नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस फिल्म का नाम – कथल है और इसे नेटफ्लिक्स पर जारी किया जाएगा। इस फिल्म में वह एक मजेदार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी।
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “लापता कातिल कथल की तलाश जारी है! कहीं आपने उन्हें देखा? ढूंढने आ रहे हैं हम, इंस्पेक्टर महिमा कथल।”