होम बॉलीवुड कार्तिक के घर डिनर के लिए पहुँची सारा अली खान

कार्तिक के घर डिनर के लिए पहुँची सारा अली खान

945
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. वह हमेशा काफी कूल और चिल अंदाज में नजर आती हैं. लोगों को उनका ह्यूमर भी काफी पसंद है. एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक बैग लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

हाल में ही सारा अली खान कार्तिक आर्यन के घर डिनर पर पहुंची थीं. ये खास डिनर गणपति सेलिब्रेशन के तौर पर रखा गया था. इसमें सारा अली खान के साथ कई और सेलेब्स भी कार्तिक आर्यन के घर पहुंचे थे. एक्ट्रेस ने इस दौरान ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था. सारा अली ने पिंक कलर का सूट पहना था. इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक छोटा सा पोटली स्टाइल बैग भी कैरी किया था. इस बैग पर गणपति बने थे. गणेशोत्व के खास मौके पर गणपति वाला बैग कैरी कर के सारा चर्चा में आ गईं और लोगों को उनका ये स्टाइल स्टेटमेंट काफी पसंद आया. हर किसी का ध्यान एक्ट्रेस के बैग पर ही जा रही है.

बता दें, सारा अली खान ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना की है. उन्होंने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की थी. गणेशोत्व की पूरे बॉलीवुड में धूम है. इसी कड़ी में कार्तिक आर्यन ने भी अपने घर पर भगवान गणेश की स्थापना की. इसी मौके पर एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान उनके घर पहुंची थीं. ब्रेकअप के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सारा अली खान, कार्तिक के घर पर स्पॉट की गई हों. बीते दिनों दोनों को एक पार्टी में भी साथ देखा गया था.

सारा अली खान आखिरी बार विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं. फिल्म लोगों को पसंद आई थीं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें