होम बॉलीवुड सारा अली खान ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

सारा अली खान ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

925
0

फिल्म अभिनेत्री और सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. बता दें कि एक्ट्रेस ने बीते दिनों सारा मध्य प्रदेश की यात्रा की और उज्जैन और इंदौर में कई मंदिरों का दौरा किया. सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आशीर्वाद लेते हुए काल भैरव मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन) और खजराना गणेश मंदिर (इंदौर) में प्रार्थना करते हुए वीडियो भी शेयर किया है.

सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोनों शहरों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. इस दौरान सारा ने एथनिक आउटफिट्स पहना हुआ था, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही थी. सारा को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी. हाल ही में सारा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिव भक्ति में लीन दिख रही हैं. सारा इस वीडियो में आंखें बंद करके बैठी हुई भजन में खोई हुई नजर आ रही है. 

सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की है, एक फोटो में सारा मंदिर के बाहर खड़ी हुई है. वहीं एक में वह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दिखाई दे रही है, उन्होंने इस स्टोरी के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर अपनी फिल्म केदारनाथ का गाना नमो नमो रखा है. एक फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है जय भोलेनाथ. सारा अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फज़ल और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें