बीते 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. बता दें इस तस्वीर में सारा माथे पर चंदन का तिलक और गले में शिव की चुन्नी पहनी हुई है.
इस फोटो को देखकर लग रहा है कि सारा महादेव की भक्ती में डूबीं हुई है. ये पहली बार नहीं है जो सारा को ट्रोल किया गया है. इससे पहले सारा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची थी. उस दौरान भी एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. महाशिवरात्रि के दिन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाली अपनी तस्वीरों को शेयर किया है.
एक शख्स ने लिखा मुस्लिम का नाम रखने से ये लोग मुस्लिम नहीं हो जाते, फिल्मी दुनिया वाले का कोई धर्म नहीं, वो लोग अपने में मस्त रहते हैं बेवकूफ लोग हैं. एक यूजर ने लिखा कि अपना नाम बदल लो. एक ने लिखा तुम सारा सिंह बन जाओ, सारा अली खान बनना तुम्हारे बस की बात नहीं है.
सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आएगी. बता दें ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आईगी. फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) में सारा अली खान भारत की महिला स्वंतत्रता सेनानी उषा मेहता का किरदार अदा कर रही हैं. बता दें उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस के जरिए सन 1942 में बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान से शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका अदा की थी.