भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की लाडली को लेकर कई खबरें आती रहती हैं. ये खबरें आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. लोगों को ये रूमर्ड कपल काफी पसंद हैं. अब दोनों की एक तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन कहीं ये तस्वीर मॉर्फ्ड तो नहीं. र
बता दें कि रश्मिका मंदाना के AI Deepfake वीडियो के वायरल होने के ठीक बाद ये तस्वीर भी सामने आई, जिसे देखकर लोगों को लगा कि सारा और शुभमन साथ में वक्त बिता रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं है. दरअसल, सच्चाई कुछ और ही है. रश्मिका से पहले ही सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की ये फेक तस्वीर वायरल होने लगी थी. इसका पूरा सच हम आपको बताएंगे.
वायरल हो रही सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की मॉर्फ्ड तस्वीर 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई. इस तस्वीर को देखकर लोग भ्रमित हो गए और उन्हें लगा कि शायद दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है, लेकिन इस तस्वीर से जुड़ा सच ये है कि ये तस्वीर एक मैनिपुलेट इमेज है. सारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से इस तस्वीर को लिया गया है और सारा के साथ में बैठ शख्स शुभमन नहीं, बल्कि उनका भाई अर्जुन तेंदुलकर है.
दरअसल सारा तेंदुलकर ने ये तस्वीर भाई के साथ 24 सिंतबर को पोस्ट की थी. इसके ठीक एक महीने बाद इस ट्विटर पर मॉर्फ्ड कर के वायरल किया जाने लगा. असल तस्वीर में अर्जुन तेंदुलकर सारा के बगल में रखी कुर्सी पर बैठे हैं और उन्होंने भाई को प्यार से गले लगाया है. वहीं फेक तस्वीर में अर्जुन के चेहरे पर शुभमन का चेहरा लगा दिया गया है. वैसे इस AI Deepfake इमेज को लेकर न तो सारा और न ही शुभमन ने कोई सफाई दी है. याद दिला दें, रश्मिका की तस्वीर वायरल होने के बाद AI Deepfake का मामला तूल पकड़ लिया. अमिताभ बच्चन ने भी इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद ही कटरीना की भी तस्वीर के साथ हुई छेड़खानी की बात सामने आई.