होम बॉलीवुड अक्टूबर में रिलीज होगी विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’, ताजा होंगी जलियांवाला...

अक्टूबर में रिलीज होगी विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’, ताजा होंगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की यादें

394
0

स्टार फिल्म अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। 

‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) फिल्म को इस साल अक्टूबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि यह फिल्म शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित और रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित है। फिल्म का आनंद दुनिया भर के 240 देशों में लिया जा सकता है। 

फिल्म को लेकर इसके निर्माता रोनी लहिरी का कहना है कि उधम सिंह की देशभक्ति और अपनी मातृभूमि के लिए गहरे, निस्वार्थ प्रेम को प्रदर्शित करने वाली इस फिल्म को बनाना काफी उत्साह से भर रहा। इस फिल्म को बनाने के लिए दो दश्कों के रिसर्च और समझ का इस्तेमाल बखूबी किया गया है। 

वहीं, विक्की कौशल ने भी उधम सिंह की अनकही कहानी को सामने लाने के लिए कड़ी मेहनत की। सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें – नुरसत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का मोशन पोस्टर जारी, लोगों को आ रहा पसंद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें