होम टेलीविजन जल्द ही होगा ससुराल गेंदा फूल का #COMEBACK !

जल्द ही होगा ससुराल गेंदा फूल का #COMEBACK !

938
0

सुपरहिट शो ससुराल गेंदा फूल जल्दी अपने दूसरे सीजन के साथ स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित होगा.  सीरियल ससुराल गेंदा फूल 2 के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया. शो के टीज़र के जरिए मेकर्स ने फैंस में उत्साह और शो को लेकर दिलचस्पी कई गुना ज्यादा बढ़ा दी है. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि ईशान होटल में डिनर करने आए हैं जहां वो अपने सामने सुहना को बैठी हुई इमेजिन कर रहे हैं.

जिसमें सुहाना ईशान को आगे बढ़ने के लिए कहती हुई नजर आ रहीं हैं. फिर कुछ ही पल बाद वो वहां से ओझल हो जाएंगी और  ईशान कहेंगे मैं तो अब भी तुमसे ही प्यार करता हूं. इस प्रोमो से लोगों में नई सुहाना की झलक देखने की बेताबी और भी बढ़ रही है.

शो में ईशान और सुहाना का ट्रैक खत्म होता हुआ दिखाई देगा और ईशान सुहाना से अपने वादे पर चिंतित होगा. हाल ही में शो के सेट में पूजा कर शो की सफलता की कामना की गयी थी जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुईं थीं. आपको बता दें ससुराल गेंदा फूल के पहले सीजन में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने सुहाना का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें – सलमान खान की उम्मीदों पर खड़ा उतरना चाहतीं हैं.. उनकी आने वाली फिल्म की एक्ट्रेस महिमा मकवाना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें