फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दर्शकों का दिल जीत रही है। यह फिल्म 1990 के दशक के विद्रोह के दौरान घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को दर्शाती है।
इस फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स-फ्री भी घोषित कर दिया है, जबकि कइयों ने अपने कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए मुफ्त शो या हाफ डे की छुट्टी की घोषणा की।
इसे लेकर अब अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ के निर्माताओं में से एक सविता राज हिरेमठ ने सरकारों पर सवाल उठाया है। दरअसल, उनकी फिल्म 4 मार्च को रिलीजज हुई थी। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर सवाल किया कि उनकी फिल्म को टैक्स-फ्री क्यों नहीं बनाया गया क्योंकि उसने न केवल दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला बल्कि एक सब्जेक्ट के तौर पर ‘देश के विकास के लिए जरूरी’ है।
4 मार्च को रिलीज़ हुई ‘झुंड’ को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला बै। हालांकि, एक हफ्ते बाद विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की कमाई पर ‘झुंड’ पर भारी पड़ गई। फिल्म को केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारों का समर्थन मिला, कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया। ‘झुंड’ की निर्माता सविता राज हिरेमठ ने बाद में फेसबुक पर लिखा कि वह इससे हैरान हैं। उन्होंने कहा कि जहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक महत्वपूर्ण फिल्म है, वहीं ‘झुंड’ भी कम नहीं है।