होम बॉलीवुड आराध्या को लेकर बोले अभिषेक, दम है तो मुंह पर बोल के...

आराध्या को लेकर बोले अभिषेक, दम है तो मुंह पर बोल के दिखाओ

484
0

स्टार एक्टर अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। लेकिन अभिषेक को पता है कि ट्रोल्स को कैसे संभालना है। 

एक्टर ने हाल ही में कहा कि आराध्या के खिलाफ गलत कमेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभिषेक अक्सर सोशल मीडिया पर बड़े मजाकिया अंदाज में अपने क्रिटिक्स को जवाब देते हैं।

फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक पर ट्रोलिंग की आड़ में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। जब आराध्या को लेकर नकारात्मकता फैलाने वालों पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो अभिषेक ने बताया, ‘इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।’

वह कहते हैं, ‘यह बात सही है कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, पर मेरी बेटी के बारे में कुछ गलत कहना सीमा लांघने जैसा है। अगर कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहो।’ 

अभिषेक ने कहा कि वे साफ-सुथरे खेल पर यकीन करते हैं। यदि लोगों को उनके एक्टिंह में कमी लगती है, तो वे अपनी एक्टिंग में सुधार करेंगे। उन्होंने मजाक में कहा कि वे उन ट्रोल्स से सहमत हैं जो कहते हैं कि वे फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होते, यदि उनके मशहूर पिता अमिताभ बच्चन यहां नहीं होते। वे कहते हैं, ‘अगर मेरे माता-पिता नहीं होते, तो मैं पैदा नहीं होता, इसी तरह बायोलॉजी काम करती है।’

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें