होम बॉलीवुड Selfiee का दूसरा ट्रेलर जारी

Selfiee का दूसरा ट्रेलर जारी

236
0

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी दनादन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले वह नुसरत और जैकलीन के साथ राम सेतु फिल्म में नजर आए थे. भगवान राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.

अब अक्षय कुमार ‘सेल्फी’ (Selfiee) फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी होंगे. बता दें कि दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं. इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे ट्रेलर को भी जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

इस ट्रेलर में अक्षय कुमार के कैरेक्टर की कहानी दिखी है. फिल्म के दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha)और डायना पेंटी (Diana Penty) भी अहम किरदारों में नजर आईं.

फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘आम आदमी की कहानी तो बहुत सुन ली, अब विजय कुमार की भी सुन लो.’ फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के बीच की बहस भी देखने को मिल रही है. ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार और इमरान एक दूसरे से अपना बदला ले रहे हैं. 

इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी अपने बेटे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. इमरान हाशमी अपने साथ हुई बेइज्जती का बदला लेने की ठान लेता है और भरी महफिल में विजय की बेइज्जती करता है. अब देखना होगा आखिर में जीत किसकी होती है. राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें