होम बॉलीवुड दबंग खान के ‘हिट एंड रन’ केस पर बने ऑनलाइन गेम ‘Selmon...

दबंग खान के ‘हिट एंड रन’ केस पर बने ऑनलाइन गेम ‘Selmon Bhoi’ पर कोर्ट ने लगाया बैन

592
0

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, बुधवार को मुंबई सिविल कोर्ट ने ‘सेलमोन भोई’ (Selmon Bhoi) नाम के लिए मोबाइल गेम पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया है। 

बता दें कि इस ऑनलाइन गेम को सलमान खान (Salman Khan) के ‘हिट एंड रन’ केस के आधार पर तैयार किया गया था और गेम के नाम को भी एक्टर के मिलते-जुलते नाम पर रखा गया था। क

Selmon Bhoi

सलमान के वकील ने कोर्ट में अपील की थी कि इस गेम के जरिए उनकी इमेज को खराब किया जा रहा है। जिसके बाद कोर्ट ने तुरंत इस गेम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। इस गेम को पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया था।

कोर्ट ने Selmon Bhoi गेम को गूगल प्ले स्टोर और अन्य प्लेटफॉर्म से तत्काल हटाने का आदेश किया था। कोर्ट का कहना है कि जब वादी (सलमान खान) ने इस गेम के लिए कभी अपनी सहमति नहीं दी, तो गेम बनाने वालों ने निश्चित रूप से उनकी निजता के अधिकार का हनन किया है और उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही, अदालत ने यह भी कहा कि निर्माताओं ने सलमान की पहचान और लोकप्रियता का इस्तेमाल आर्थिक लाभ के लिए किया है।

यह भी पढ़ें – नेहा, हनी और टोनी के नए गाने ‘Kanta Laga’ ने रिलीज होते ही मचाया तहलका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें