होम मनोरंजन ‘शाकुंतलम’ की कमाई में गिरावट

‘शाकुंतलम’ की कमाई में गिरावट

475
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शाकुंतलम’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी कालिदास के प्रसिद्ध संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है, फिल्म में ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी दिखाई गई है.

बता दें कि गुनशेखर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शाकुंतलम’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थे लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.

सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म में मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन पर फिल्म ने सभी भाषाओं में 5 करोड़ रुपये कमाए थे. 

लेकिन इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और इसकी कमाई सिर्फ 1.5 करोड़ ही हो सकी. तीसरे दिन यानी वीकेंड में रविवार के दिन फिल्म ने 2 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि उम्मीद से काफी कम है. ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें