होम वायरल न्यूज़ शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी को ये दी सलाह

शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी को ये दी सलाह

446
0

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने बेहद ही खूबसूरत शब्दों में अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को सलाह दी है। बता दें कि सुहाना अगले साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए अपना डेब्यू करने वाली है।

इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘याद रखना कि आप कभी भी परफेक्ट नहीं होंगे, लेकिन जैसे आप हैं, यदि वैसे बने रहेंगे तो उसके सबसे करीब रहेंगे।’

वह आगे कहते हैं, ‘एक एक्टर के तौर पर दयालु बने रहें। आप का जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वह हमेशा आपका रहेगा। मेरे बच्चे, आपने लंबा सफर तय किया है, लेकिन लोगों के दिल तक जाने का रास्ता अंतहीन है। आगे बढ़िए और ज्यादा से ज्यादा मुस्कुराइये।’ 

बता दें कि इस फिल्म में उनके अलावा, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा और खुशी कपूर भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

शाहरुख खान के पोस्ट पर सुहान ने प्यार जताते हुए कमेंट किया, ‘पापा, आपको प्यार।’ 

बता दें कि यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म द आर्चीज कॉमिक का अडैप्शन है। लोगों को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें