होम मनोरंजन आनंद पंडित की पार्टी में शाहरुख ने मचाया धमाल

आनंद पंडित की पार्टी में शाहरुख ने मचाया धमाल

921
0

शाहरुख खान की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ आज रिलीज हो गई है. लोगों के बीच फिल्म ‘डंकी’ को देखने का जबरदस्त क्रेज मिल रहा है. आनंद पंडित अपना 60 बर्थडे मना रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने आनंद पंडित के 60 बर्थडे में स्टाइलिश एंट्री कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर आनंद पंडित के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. वहीं शाहरुख खान की भी एक शानदार वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें धांसू एंट्री करते देख सकते हैं.

शाहरुख खान ने आनंद पंडित के बर्थडे पार्टी में ब्लैक फॉर्मल ड्रेस में एंट्री कर एक बार फिर अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया. इसमें कोई शक नहीं कि शाहरुख खान ब्लैक फॉर्मल में बेहद हैंडसम लग रहे थे. शाहरुख खान और आनंद पंडित पैपराजी के सामने पोज देते दिखाई दिए. किंग खान ने एंट्री करते ही आनंद पंडित को गले मिलकर बर्थडे विश किया. शाहरुख खान ही नहीं इस खास पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए हैं.

फिल्म डंकी की रिलीज के बाद शाहरुख खान को पहली बार फिल्म मेकर की बर्थडे पार्टी में देखा गया. इससे पहले दिन में मुंबई में ‘डंकी’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. इसमें शाहरुख के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान के साथ-साथ अनन्या पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे.

‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद अभिनेताओं ने अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया हैं. जिओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें