होम बॉलीवुड शाहरुख ने दिया ‘फाइटर’ को लेकर बड़ा हिंट

शाहरुख ने दिया ‘फाइटर’ को लेकर बड़ा हिंट

284
0

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान को रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं और इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 करोड़ से अधिक की कमाई भी कर ली है. बता दें कि इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. 

इसी बीच एक प्रेस मीट में शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत की और ‘पठान’ की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने दीपिका के अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी थोड़ा हिंट दिया

बातचीत के दौरान, शाहरुख ने दीपिका की अगली फिल्म ‘फाइटर’ का जिक्र किया, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. उन्हें कहा, “फाइटर में ऋतिक रोमांटिक लीड हैं. दीपिका फाइटर हैं. मैंने कहानी सुनी है.” बता दें कि फिल्म को भारत का पहला एरियल एक्शन ड्रामा बताया जा रहा है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ‘फाइटर’ में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं और यह अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बीते दिनों एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था, “हम असली लड़ाकू विमानों के साथ शूटिंग कर रहे हैं. हमने अभी एक सुखोई में शूटिंग की है. यह भारतीय वायु सेना के आसपास होने के कारण बहुत प्रेरणादायक है. उनके पास सीखाने के लिए बहुत कुछ है. भाषा, मर्यादा, अनुशासन, उनका साहस और बुद्धिमत्ता. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे खुद इसका अनुभव हुआ.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें