होम बॉलीवुड शाहरुख ने की गौरी की तारीफ

शाहरुख ने की गौरी की तारीफ

559
0

हिन्दी सिनेमा जगत के बादशाह कहे जाने वाल शाहरुख खान किसी न किसी कारण से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. बता दें कि वैसे तो उनका शेड्यूल काफी व्यस्त होता है. लेकिन इन सब चीजों के बीच भी वह अपने परिवार के लिए हमेशा वक्त निकालते हैं. 

हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान के बुक लॉन्च ईवेंट में पहुंचे, जहां की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस ईवेंट के दौरान Shah Rukh Khan अपनी पत्नी गौरी खान के साथ ट्विनिंग करते दिखे. बी-टाउन के रॉयल कपल शाहरुख खान और गौरी खान ईवेंट के दौरान ऑल ब्लैक लुक में ग्लैमरस लग रहे थे. बुक लॉन्च पर शाहरुख ने गौरी की तारीफ भी की.

शाहरुख खान ने गौरी खान की किताब ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ के लॉन्च के मौके पर कहा,  ‘यह जबरदस्त प्रतिक्रिया हमें उस पेशे से मिली, जिसमें मैं हूं, बस इससे निपटने और सामान्य जीवन जीने, बच्चों को पालने के लिए, उन्होंने (गौरी खान) कभी महसूस नहीं किया कि उनका एक पहलू था जिसकी जरूरत थी, मुझे लगता है कि यह किताब, उस सब के लिए है… आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं.’ ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान की तारीफ की है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें