होम बॉलीवुड मुश्किल हालातों में भी फैन्स से मिलना नहीं भूले शाहरुख खान

मुश्किल हालातों में भी फैन्स से मिलना नहीं भूले शाहरुख खान

382
0

फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गुरुवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल गए। इस दौरान उन्होंने आर्यन से जेल अधिकारियों की मौजूदगी में 15-20 मिनट बात की।

अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने चाहने वालों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

वीडियो में एक्टर को हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है कि इतने कठिन समय में वह वह अपने प्रशंसकों से मिलना नहीं भूले।

बता दें कि आज सुबह आर्यन से मिलने के बाद शाहरुख अपने बंगले मन्नत पहुँचे। जेल में उन्होंने आर्यन से शीशे की दीवार होने के कारण इंटरकॉम से बात की। इस दौरान उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। बता दें आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बुधवार को सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें – बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुँचे शाहरुख खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें