होम बॉलीवुड जवान के सेट से शाहरुख की तस्वीरें लीक

जवान के सेट से शाहरुख की तस्वीरें लीक

374
0

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान हाल ही में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम के साथ पठान फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1000 करोड़ से भी अधिक का कारोबार किया.

इन दिनों उनकी आगामी फिल्म जवान को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री नयनतारा नजर आने वाली है. बता दें कि यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म होगी. इस फिल्म को एटली द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

इसी बीच इस फिल्म के सेट से शाहरुख खान और फराह खान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. इन फोटोज में शाहरुख खान किसी रोमांटिक गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं तो वहीं फराह गाने को कोरियोग्राफ कर रही हैं. फिल्म ‘जवान’ (Jawan) इस साल 2 जून में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. अब हाल ही में ‘जवान’ के सेट से शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन Leak Photos में देखा जा सकता है कि किंग खान फिल्म के लिए किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि ‘जवान’ के इस गाने को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान कलरफुल शर्ट पहनी हुई है जो की व्हाइट ब्लू का कॉम्बिनेशन है. इसके साथ ही उन्होंने आंखों पर चश्मे भी लगाए हुए हैं. वहीं इन तस्वीरों में कोरियोग्राफर फराह खान शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान की यह फोटोज लीक होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें