होम बॉलीवुड शाहरुख खान का यह वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान का यह वीडियो हुआ वायरल

651
0

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह ट्रेलर की एक क्लिप है जिसमें सुपरस्टार बॉलीवुड के रेट्रो गीत ‘बेकरार करके’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अपने सुपरस्टार को गंजे लुक में देखना और फिर अचानक से डांस करते देखना फैन्स के लिए एक सरप्राइज है. वीडियो में शाहरुख अपने बॉल्ड लुक में पूरे जोश के साथ डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं जो उनके किरदार और भी दिलचस्प बनाता है. अब खबर आई है कि शाहरुख ने ये स्टेप्स खुद ही कोरियोग्राफ किए हैं.

‘जवान’ की मेकिंग से जुड़े एक सोर्स के अनुसार, “यह शाहरुख खान ही थे जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे “बेकरार करके” गाने  के साथ इस खास सीक्वेंस में डांस करने का आइडिया लोगों के सामने रखा. यही नहीं उन्होंने इसके लिए डांस स्टेप्स की कोरियोग्राफी का जिम्मा भी खुद उठाया, जिसने पूरी तरह से इस सीन को बदल दिया और एंटरटेनिंग बना दिया.” 

अब शाहरुख खान द्वारा तैयार किए गए इम्प्रोवाइज्ड डांस मूव्स दर्शकों के बीच छा गए हैं. जी हां,  किंग खान के ये डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट पर मीम्स बन रहे हैं. कह सकते हैं, शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैन्स को चौंका दिया है. सुपरस्टार ने न केवल अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है, बल्कि एक आकर्षक सीक्वेंस के लिए अपने स्टेप्स कोरियोग्राफ करके अपने डांसिंग स्किल्स भी शोकेस किए हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें