होम बॉलीवुड शाहिद ने खरीदी लग्जरी कार

शाहिद ने खरीदी लग्जरी कार

1021
0

बॉलीवुड के एक्टर- एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं साथ ही अक्सर अपनी नई-नई कारों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. आये दिन हम सुनते आते हैं इस एक्टर ने ये लग्जरी कार खरीदी उस एक्ट्रेस ने वो कार खरीदी है. तापसी पन्नू ने इसी साल गणेश चतुर्थी के मौके पर मर्सिडीज मेबैक GLS 600 लग्जरी कार खरीदी थी.वहीं श्रद्धा कपूर ने दशहरा के खास दिन पर रेड कलर की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार खरीदी थी. इसी बीच अब बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी एक नई कार खरीद ली है. जी हां, शाहिद कपूर के गैराज में अब एक और करोड़ों की गाड़ी शामिल हो गई है. एक्टर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने हाल ही में एक ब्रांड न्यू लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज मेबैक खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं.

मेबैक ने अपने ऑफिशियल पेज मेबैक इंडिया पर हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाथ में गुडीज लिए गाड़ी के साथ पोज दे रहे हैं. अब शाहिद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस इस तस्वीर पर काॅमेंट कर एक्टर को नई कार के लिए बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि बीते साल भी शाहिद कपूर ने एक लग्जरी कार खरीदी थीष जिसका नाम मेबैक S580 है. इस कार की कीमत 2.8 करोड़ के आसपास थी. इसके अलावा शाहिद के पास पहले से ही रेंज रोवर वोग, Porsche Cayenne GTS, Jaguar XKR-S और मर्सिडीज-AMG S400 जैसी कारें हैं. और हर कार की कीमत करोड़ों में हैं.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो शाहिद कपूर इस साल ‘फर्जी’ और ‘ब्लडी डैडी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आए. अब वह अगले प्रोजेक्ट ‘देवा’ में नजर आएंगे, जो कि दशहरा 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहिद जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन दिखाई देंगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें