होम बॉलीवुड स्टेज पर गिरे शाहिद

स्टेज पर गिरे शाहिद

1060
0

गोवा के पणजी में 20 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) का रंगारंग आगाज हुआ. इवेंट की ओपनिंग सेरमनी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे. जहां सितारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगाए. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस वक्त इसी इवेंट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर डांस करते हुए अचानक से सबके सामने गिर जाते हैं. ये तो कुछ भी नहीं इसके बाद शाहिद का जो रिएक्शन दिखा वो काफी हैरान कर देने वाला है.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्टेज पर अपने डांसर के साथ डांस करते दिख रहे हैं. लेकिन शाहिद डांस करने में इतने मग्न हो जाते है की उन्हें पता ही नहीं चलता है कि कब वो स्टेज के किनारे आ गए और इसी वजह से फिर वो सबके सामने गिर भी जाते है.लेकिन इसके बाद एक्टर ने जो रिएक्शन दिया वो लोगों का दिल जीत रहा है. दरअसल गिरने के बाद भी शाहिद ने इस हादसे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और वो तुरंत खड़े हो जाते हैं फिर खुद को संभालते हुए स्माइल करके दोबारा डांस करने लगते हैं. जैसे ही शाहिद दोबारा डांस शुरू करते हैं तो वहां मौजूद दर्शक भी उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए. 

बता दें कि 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया सेरेमनी 20 से 28 नवंबर तक चलने वाला है. फिल्‍म महोत्‍सव का आयोजन गोवा सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन फिल्म समारोह निदेशालय की तरफ से किया जा रहा है. इस बार इस इवेंट में 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाने वाली है. साथ ही स्टार्स को अवॉर्ड भी दिए जाएंगे. इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें