होम बॉलीवुड 56 साल के हुए शाहरुख, आज भी करोड़ों दिलों पर करते हैं...

56 साल के हुए शाहरुख, आज भी करोड़ों दिलों पर करते हैं राज

419
0

2 नवंबर 1965 में दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बचपन और उनके स्ट्रगल के बारे में कुछ छिपा तो नहीं है उनकी शुरूआत तो टीवी सीरियल से हुई थी पर आज कोरोड़ों दिलों के राजा बन गए हैं जिसके लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत भी की है। इसी का नतीजा है इतने समय से फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद उनकी पॉप्सूलेरिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है इसका नज़ारा उनके 56वें बर्थडे में देखने को मिला। 1 और 2 नवंबर की दरमियानी रात में सरसराती ठंड में हज़ारों की संख्या में उनके फैन्स ने उनके घर मन्नत के सामने इकट्ठा होकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 

ये जन्मदिन वैसे भी शाहरुख के लिए बहुत खास बन गया है जैसा कि सभी जानते हैं ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से वो बहुत परेशान चल रहे थे और उनके जन्मदिन के पहले आर्यन खान को बेल मिलने से उनमें खुशी की अलग ही झलक देखने को मिल रही है। सभी कार्यक्रम में किंग खान का एलिगेंट लुक और व्यवहार उस कार्यक्रम की रौनक और बढ़ा देता है। सबसे ज्यादा जो उन्हें लोकप्रीय बनाता है वो उनका व्यवहार ही तो है जो औरतों के प्रति उनकी इज्ज़त को और बढ़ाता है। शाहरुख अपने कैजुअल और स्मार्ट लुक के लिए भी जाने जाते हैं फिर वो उनकी स्लिम फिट शर्ट हो या एयरपोर्ट पर उनके हुडी लुक। 

आपको बता दें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वॉर्डरोब में पैंट-सूट की विशेष जगह है, जैकेट्स का भी अच्छा खासा कलेक्शन रखते हैं । शाहरुख खान के घड़ियों का शौक भी किसी से छिपा नहीं है अब उनके घड़ियों के कलेक्शन में  क्लासिक रोलेक्स को भी शामिल किया है। उन्हें रोलेक्स कॉस्मोग्राफ ज्यादातर पहने हुए देखा जाता है,इन घड़ियों की शुरुआती कीमत 12 लाख के आसपास है।

यह भी पढ़ें – नागा सूर्या के फार्म हाउस में रेड, पुलिस गिरफ्त में कई फिल्मी सितारे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें