होम बॉलीवुड वैष्णो देवी गए शाहरुख

वैष्णो देवी गए शाहरुख

617
0

साल 2023 पूरी तरह से शाहरुख खान का है. साल की दो सबसे बड़ी हिट फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ देने के बाद अब शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म के साथ आ रहे हैं. साल का अंत शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘डंकी’ से करने वाले हैं. शाहरुख खानी की फिल्म की कई झलक ड्रॉप 1 से ड्रॉप 4 के रूप में सामने आ चुकी हैं. फिल्म क्रिसमस पर धूम मचाने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले ही शाहरुख खान वैष्णो देवी पहुंचे हैं. वैष्णो देवी मंदिर के बाहर से शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन शाहरुख खान अपनी हैवी सिक्योरिटी की साथ माता के दर्शन के लिए चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं.

‘पठान’ और ‘जवान’ की रिलीज से पहले भी शाहरुख खान माता के दर पहुंचे थे. उन्होंने इस बार की तरह ही सादगी से पहले भी वैष्णो देवी के दर्शन किए. सामने आए वीडियो में वो ब्लैक लॉग्न जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर को टोपी से कवर कर रखा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. अब लगता है माता के दर्शन के बाद इस बार भी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म सुपरहिट होने वाली है. 

कुछ दिनों पहले ही ‘डंकी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. सामने आए ट्रेलर में पंजाब की पृष्ठभूमि पर कहानी दिखाई जा रही है. ट्रेलर में शाहरुख खान पुरानी कहानी दिखाते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान, पंजाब से गैरकानूनी तरीके से विदेश जाने की कहानी विक्की कौशल और तापसी के साथ लेकर आए हैं. चार दोस्तों की कहानी कैसे भारत से विदेश जाएगी ये इस फिल्म में दिखाया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक दिखाता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें