होम बॉलीवुड टाइगर 3 को लेकर बड़ी अपडेट

टाइगर 3 को लेकर बड़ी अपडेट

1906
0

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने इस एक्शन ड्रामा को मोस्ट अवेटेड बना दिया है. लेकिन अब फिल्म के को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म में शाहरुख खान एक बड़ा सरप्राइज देंगे, जिसके बारे में पहले से किसी को कोई जानकारी नहीं होगी यानी फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी एक भी झलक सामने नहीं आएगी. ये पूरी तरह के ‘पठान’ के तर्ज पर किया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे फिल्म रिलीज के बाद ही पता चला था कि सलमान खान का रोल कैसा था. 

बताया जा रहा है कि, ”टाइगर 3′ में शाहरुख की मौजूदगी इस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स प्वाइंट्स में से एक है. ‘टाइगर 3’ का टिकट खरीदने वाले ही इस बड़े मोमेंट को एन्जॉय कर पाएंगे. इससे पहले न तो कोई इमेज और न ही कोई वीडियो जारी किया जाएगा! जिस तरह ‘पठान’ में सलमान खान की अपीयरेंस को सीक्रेट रखा गया था, उसी तरह ‘टाइगर 3′ में शाहरुख खान की भूमिका को सीक्रेट रखा जाएगा.’

बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स को देश की सबसे बड़ी थिएटर फ्रेंचाइजी बना दिया है. वह चाहते हैं कि जब ये स्पाई फिल्म रिलीज हों तो सिनेमाघर उत्साह से भरा हो. इसलिए, फिल्म की हर बीट को वाईआरएफ के बंद दरवाजों के पीछे तैयार किया गया है. आदित्य चाहते हैं कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स सबसे बड़े एक्शन शो के लिए खड़ा हो जिसे भारत के लोग देख सकें. इसलिए इस तरह के सभी बड़े सरप्राइज सिनेमाघरों में लोगों के सामने पेश किए जाएंगे.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें