‘तारक मेहता का उल्लटा चश्मा’ देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शोज में से एक है. इस शो को बच्चे काफी पसंद करते हैं.
बता दें कि इस शो में तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभाते थे, फिर कुछ विवादों के चलते उन्होंने शो से किनारा कर लिया. जब भी शैलेश से सवाल हुआ कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा, उन्होंने इस पर चुप रहना ही सही समझा, लेकिन अप लंबे इंतजार के बाद शैलेश ने शो छोड़ने की असल वजह भी बताई. साथ ही ये भी बताया कि उनके साथ सेट पर क्या कुछ हुआ था, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी.
अब उन्होंने बताया, ‘एक शो आता था सब टीवी पर ‘गुडनाइट इंडिया’, इस शो में मुझे बतौर सेलेब गेस्ट बुलाया, वो भी बतौर कवि शैलेश लोढ़ा. उनके बुलाने पर मैं गया. उसमें जाने पर कोई रोक-टोक होनी भी नहीं चाहिए थी. जिस शो में गया, उनके प्रोडक्शन के साथ पहले भी काम कर चुका हूं तो कुछ संबंध भी थे. वहां जाकर कविता भी पढ़ी. इसके बाद जब शो टेलीकास्ट होने वाला था तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर का फोन आया. उन्होंने कहा कि आप कैसे चले गए. मैंने उन्हें बताया कि मैं बतौर कवि गया हूं, लेकिन उनका व्यवहार इसके बाद भी सही नहीं था.’
आसित की पोल खोलते हुए शैलेश आगे बताते हैं, ‘उन्होंने बहुच असभ्य भाषा में बात की जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ. इससे पहले भी हमारी एक बार सेट पर भिड़ंत हो चुकी थी, जब उन्होंने कहा था कि यहा सब काम करने वाले मेरे नौकर हैं, तब भी मैंने एतराज जाहिर किया था. मेरी एक कविता भी है हर बात के आगे मेरी हामी नहीं है और जुर्म के आगे मेरी सलामी नहीं है…! जिस भाषा में उन्होंने बात की थी वो मेरे लिए स्वीकार करने लाक नहीं थी. हम काम कर रहे हैं, सभी ने मिलकर उस शो का निर्माण कर रहे हैं. 17 फरवरी 2022 को मैंने मेल कर के शो छोड़ने की बात कही. इसके बाद भी मैं जाता रहा, ताकि शो पूरा हो सके और इस बीच इन्हें कोई नया कलाकार मिल जाए. वैसे बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में कलाकार पर डे पर काम करते हैं और शो में काम करने के 90 दिन बाद अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं.’