आगामी 18 फरवरी को महा शिवरात्रि है. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. बता दें कि इस दिन भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं और भोलेनाथ के रंग में रंगे नजर आते हैं. शिवरात्रि के खास मौके पर फेमस प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर Shankar Mahadevan ने नया भक्ति गीत ‘देवो के देव महादेव’ रिलीज किया है. बता दें कि वह खुद भगवान शिव के भक्त हैं और इससे पहले भी कई शिव भक्ति में गीत गा चुके हैं.
शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है और यह एक शिव भक्त की भावनाओं को बखूबी दर्शाता है. मैं एक शिव भक्त हूं इसलिए इस गीत ने स्वाभाविक रूप से मुझे अपनी ओर खींचा और मुझे आशा है कि मैंने इस गीत के साथ न्याय किया है.’
शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने आगे बताया कि ये गीत सर्वशक्तिमान की खोज में एक युवा की यात्रा की कहानी को दर्शाता है. यात्रा में युवक को पता चलता है कि सेवा का नि:स्वार्थ कार्य भगवान शिव की परम पूजा है. ट्रैक के लिए संगीत वीडियो अंजना शाह द्वारा लोनावला के शांत बाहरी इलाके में शूट किया गया है.
शंकर महादेवन के साथ, संगीत वीडियो में मॉडल और अभिनेता पारस राठौड़ और वेलनेस कोच प्रणव भांगरे हैं. यह गीत मान द्वारा लिखे गए हैं, जिन्होंने इस भावपूर्ण ट्रैक की रचना भी की है.