होम वायरल न्यूज़ सोनू सूद से मिलने साइकिल द्वारा बिहार से मुंबई आया शख्स, अभिनेता...

सोनू सूद से मिलने साइकिल द्वारा बिहार से मुंबई आया शख्स, अभिनेता ने जताया आभार

376
0

अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में एक साइकिल खड़ी है, जिस पर एक होर्डिंग लगी है। इस होर्डिंग में सोनू सूद के तीन अलग-अलग पोस्टर लगे हैं। हैंडल पर एक तिरंगा झंडा बंधा हुआ है। सोनू ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि ये साइकिल उनके घर के बाहर खड़ी है और इस साइकिल पर एक शख्स बिहार से उनके घर तक आया है। उन्होंने ये भी बताया की इसी विजुअल के साथ उनकी आंख खुली थी।

सोनू सूद  ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”जब आप इस विजुअल के साथ उठते हैं। एक शख्स इस साइकिल पर बिहार से यहां आया है।” अपने कैप्शन के साथ उन्होंने दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोजी एड किया है।

सोनू इस शख्स के प्रति आभार जताया है। बता दें कि सोनू सूद पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के बाद से लगे लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, कामगारों और जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं उन्होंने सबसे ज्यादा मदद बिहार के मजदूरों की।

सोनू सूद गरीबों के मसीहा  के नाम से पॉपुलर हुए। लॉकडाउन के बाद भी सोनू सूद लोगों को मदद कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं हाल ही में, सोनू सूद टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 में भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें – बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही “बंटी और बबली -2”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें