होम बॉलीवुड शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को लौटा दी थी अभिषेक के शादी...

शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को लौटा दी थी अभिषेक के शादी की मिठाई, जानिए क्यों?

537
0
Shatrughan Sinha

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और उन्होंने अपने अंदाज से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई।

एक दौर ऐसा था जब वह अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता को टक्कर दिया करते थे। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया, लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों के बीच हमेशा छत्तीस का आँकड़ा रहता था।

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha को अमिताभ की लोकप्रियता से जलन होती थी। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया था कि 2007 में अभिषेक बच्चन की शादी के दौरान अमिताभ ने शत्रुघ्न को आमंत्रित तक नहीं किया था। इसके बाद, अमिताभ ने शादी की मिठाई उनके घर भिजवाई थी, लेकिन शत्रुघ्न को भी कम ईगो नहीं था और उन्होंने मिठाई वापस लौटा दी।

Shatrughan Sinha

इसे लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्होंने शादी में आमंत्रित न करने को लेकर कोई चिंता नहीं थी। उन्हें किसी की शादी में जाने का ज्यादा शौक नहीं है। अमिताभ मिठाई के बदले एक फोन ही कर लेते।

बता दें कि उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में अमिताभ से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है। 

उन्होंने इसमें जिक्र किया है कि एक दौर में लोगों को लगता था कि उनकी और अमिताभ की जोड़ी बहुत दमदार थी, लेकिन अमिताभ को लगता था शान, नसीब, दोस्ताना, काला पत्थर जैसी फिल्मों में उनका अपना किरदार हल्का हो गया।

यह भी पढ़ें – ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है अजय देवगन की फिल्म भुज: प्राइड ऑफ इंडिया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें