होम बॉलीवुड जानिए क्यों शोले फिल्म को साइन नहीं कर पाए शत्रुघ्न सिन्हा, आज...

जानिए क्यों शोले फिल्म को साइन नहीं कर पाए शत्रुघ्न सिन्हा, आज भी है दुख

431
0
Shatrughan Sinha

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जल्द ही टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। इस दौरान प्रतिभागी उनके फिल्मों के सुपरहिट गानों को भी गाते नजर आएंगे। 

साथ ही,  शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) लोगों से अपने जीवन से जुड़ी यादों को भी शेयर करते दिखेंगे और बताएंगे कि उन्होंने शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को क्यों रिजेक्ट कर दिया।

शत्रुघ्न बताते हैं कि शोले फिल्म को मना करना एक मानवीय चूक थी। वह कहते हैं कि रमेश सिप्पी बड़ी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे और शोले फिल्म ने तो सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

वह आगे कहते हैं कि वह उन दिनों लगातार ऐसी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें दो हीरो थे। साथ ही, फिल्म के लिए डेट की कमी की वजह से वह इसे साइन नहीं कर पाए। वह इस चीज को लेकर काफी दुखी भी हुए, लेकिन खुशी इस बात की थी कि उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के जरिए बड़ा ब्रेक मिला।

(Shatrughan Sinha)

बतौर शत्रुघ्न, अमिताभ कालीचरण फिल्म करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पाए। लेकिन, यह इंडस्ट्री का स्वाभाविक नियम है। एक्टर्स कभी डेट्स की कमी की वजह से या कई अन्य कारणों से कई फिल्मों को साइन नहीं कर पाते हैं। 

बता दें कि अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत 1969 में साजन फिल्म के जरिए की थी। इस फिल्म में उनके एक्टिंग स्किल को काफी सराहा गया था।

यह भी पढ़ें – बिग बी के नातिन नव्या के साथ रिश्ते पर खुल कर बोले मिजान जाफरी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें