होम टेलीविजन शुक्रवार को रिलीज होने वाली है शहनाज गिल की ‘हौसला रख’, जानिए...

शुक्रवार को रिलीज होने वाली है शहनाज गिल की ‘हौसला रख’, जानिए प्रमोशन के दौरान क्या कहा

428
0

बीते दिनों मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हॉर्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काफी समय तक लोगों से दूर रहीं।

लेकिन, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फिल्म ‘हौसला रख’ शुक्रवार को यानी 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसलिए वह अपने सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हुईं। 

इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आने वाले हैं। इन दिनों तीनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने कहा, ‘जब हम किसी को प्यार करते हैं तो उसके साथ जो अटैचमेंट होती है तो उस अटैचमेंट के मुताबिक मैंने वो रेशियो निकाला’।

उन्होंने आगे कहा, ‘प्यार जो है न, मतलब मां का जो प्यार होता है वो मां को ही पता है और मैं माँ वाला प्यार फील कर सकती हूं, क्योंकि मेरी माँ मुझे कितना प्यार करती हैं’। बता दें कि शहनाज ‘हौसला रख’ फिल्म में एक माँ का किरदार निभाने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – अनुष्का ने अपनी बेटी के साथ शेयर किया क्यूट फोटो, फिर से नहीं दिखाया चेहरा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें