होम वायरल न्यूज़ सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुए शहनाज गिल के भाई शहबाज, कहा...

सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुए शहनाज गिल के भाई शहबाज, कहा – शेर एक ही था…

528
0
Shehnaaz

गुरुवार को टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक मौत से उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स को गहरा सदमा लगा है। एक्टर की मौत के बाद उनकी माँ रीता शुक्ला, दोनों बहनों और प्रेमिका शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का रो-रोकर बुरा हाल है और किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं।

वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के बाद, शहनाज गिल के भाई शहबाज भी खुद को रोक नहीं पाए और अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखा। 

Shehnaaz

शहबाज ने बताया कि सिद्धार्थ की उनकी मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई और तभी से वे काफी अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने सिद्धार्थ को ‘शेर’ बताते हुए एक फोटो के साथ इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘शेर एक है और एक ही रहेगा’।

फिर, शहबाज ने इंस्टाग्राम पर ही एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा शेर। आप हमेशा हमारे साथ हैं और हमेशा के लिए रहेंगे। मेरी कोशिश आपके जैसा बनने की होगी। यह अब मेरा सपना है, जो जल्द ही साकार होगा। मैं आपको  RIP नहीं कहूंगा, क्योंकि आप यहीं है। लव यू।’

शहबाज के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनसे इस मुश्किल हालात में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ की माँ का ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के दौरान साथ आए और शो का विजेता बन कर लोगों के चहेते बन गए। खबर थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – केबीसी 13 में धोनी से जुड़े प्रश्न का उत्तर न दे पाए गांगुली और सहवाग, ली एक्सपर्ट की राय

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें