होम मनोरंजन शहजादा का ‘मेरे सवाल का’ गाना जारी

शहजादा का ‘मेरे सवाल का’ गाना जारी

278
0

फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. 

बता दें कि दोनों  ‘शहजादा’ फिल्म में एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं. इस बीच निर्माताओं ने फिल्म के  ‘मेरे सवाल का’ गाने को रिलीज कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

बता दें कि गाना रोमांस से भरपूर है. इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की रोमांटिक केमिस्ट्री एक बार फिर कमाल कर रही है. यह गाना रिलीज हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं और इसके वीडियो को यूट्यूब पर ही तकरीबन 2 लाख बार देखा जा चुका है. हर मिनट पर बढ़ते व्यूज बता रहे हैं कि यह गाना इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने वाला है. 

दिल्ली की पृष्ठभूमि में सेट, ‘मेरे सवाल का’ श्लोका लाल द्वारा लिखा गया है, प्रीतम द्वारा सुंदर रचना के साथ और शाशवत सिंह और शाल्मली खोलगड़े द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाले स्वर में है.

शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है. यह फिल्म 17  फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें