होम वायरल न्यूज़ जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं शिखर धवन

जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं शिखर धवन

461
0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और लोगों के बीच गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन क्रिकेट के बाद, अब कैमरे के सामने अपना जलवा दिखाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि एक दमदार फिल्म उनके हाथ लगी है, जिसमें अब वह अपनी एक्टिंग को जौहर दिखाते नजर आएंगे।

बता दें कि बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपना डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ किया था और उसके बाद अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लगातार टीम का हिस्सा रहे। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब वह  मैनस्ट्रीम फिल्म में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी कमर भी कस ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी हो चुकी है, हालांकि इसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद हैय़

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में, शिखर अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर नजर आए थे। इसके बाद खबरें आईं वह फिल्म का हिस्सा है। लेकिन शिखर धवन ‘राम सेतु’ के साथ अपनी शुरुआत नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि शिखर और अक्षय नजदीकी दोस्त हैं, यही वजह है कि शिखर सिर्फ सेट पर उनसे मिलने आए थे। शिखर और रणवीर सिंह भी अच्छे दोस्त हैं। बीते साल उन्होंने एक्टर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें फिल्म 83 की सफलता पर बधाई दी थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें