होम मनोरंजन एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे शिल्पा और राज

एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे शिल्पा और राज

884
0

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 22 नवंबर, 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की. आज शिल्पा और राज अपनी शादी की 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर शिल्पा ने राज कुंद्रा संग अपनी कईं रोमांटिक तस्वीरों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने पति को शादी की सालगिरह की बधाई दी है.

 

शिल्पा ने राज कुंद्रा संग अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर जो वीडियो शेयर की है उसमें वो राज संग कुछ रोमांटिक पलों को एंजाॅय करती हुई नजर आ रही हैं. इस क्यूट से वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है- ’14 साल. तुम्हें बहुत सारा प्यार, मेरी कुकी. यू आर माई हैप्पी प्लेस, राज कुंद्रा, एनिवर्सरी, ग्रेटिट्यूड, टूगेदरनेस, हसबैंडलव.’

 

वहीं शिल्पा के अलावा राज कुंद्रा ने भी इस खास मौके पर एक बेहद ही प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी लविंग वाइफ को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. राज ने अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपनी शादी से लेकर अब तक की कुछ तस्वरों का कोलाज बनाया है, जिसमें शादी से अब तक कितने महीने, कितने हफ्ते और कितने दिन हुए वो लिखा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए राज ने कैप्शन में लिखा है- ’14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें