होम बॉलीवुड शिल्पा ने अपने बेटा-बेटी के साथ पूजा करते हुए शेयर किया वीडियो,...

शिल्पा ने अपने बेटा-बेटी के साथ पूजा करते हुए शेयर किया वीडियो, लोगों को आ रहा पसंद

426
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद काफी विवादों में रही हैं। जिस वजह से उन्होंने लोगों से अपनी दूरी बना ली थी। लेकिन धीरे-धीरे अब वह फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी है। 

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में अपने बेटा और बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पूजा कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरी मंडे मोटिवेशन, मेरे बच्चे और आस्था।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘कुछ चीजें अगली जेनरेशन को हमें करते हुए देखे बिना नहीं दी जा सकतीं। मेरे लिए यह जरूरी है कि मेरे बच्चे उन्हीं मूल्यों और परंपराओं के साथ बड़े हों, जिसे हमारे माता-पिता ने हम में पिरोए हैं। छोटी उम्र से ही उन दोनों में विश्वास के बीज बोना महत्वपूर्ण था। क्योंकि मैं जानती हूँ कि आस्था मजबूत होती जाती है और जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, यह और गहरी होती जाती है। यही बात सर्वशक्तिमान को समर्पण करते हुए जीवन का अनुभव करने में मदद करते हैं।’ 

बता दें कि शिल्पा हाल ही में हंगामा 2 फिल्म में नजर आई थीं। लेकिन लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। वह जल्द ही निकम्मा फिल्म में नजर आने वाली है। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें – सेल्फी लेते युवक को खली ने थप्पड़ मार गिराया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें