होम मनोरंजन पूजा करती दिखीं शिल्पा की बेटी

पूजा करती दिखीं शिल्पा की बेटी

716
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जो सभी का ध्यान तुरंत खींच लेती हैं. सबसे ज्यादा शिल्पा की बेटी समीशा अपने क्यूटनेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसे में हाल ही में एक बार फिर शिल्पा की बेटी समीशा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं.

दरअसल, आज दशहरा के मौके पर शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह हवन करती नजर आ रही हैं.वहीं बैकग्राउंड में पुजारी को मंत्र पढ़ते हुए सुना जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और उनसे भजन सुनाने के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद समीशा  मंत्र पाठ बोलती दिखाई दे रही हैं. तीन साल की बच्ची को इस तरह से मंत्र पढ़ते देख हर कोई हैरान हैं. समीशा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लूटाते नजर आ रहे हैं. 

हालांकि, बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब समीशा को मंत्र पढ़ते हुए देखा गया हो. इससे पहले समीशा का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्र पढ़ती नजर आई थीं. इसके अलावा समाश मम्मा शिल्पा की देखा-देखी अभी से योगा भी करती दिखती हैं. उनकी योग करती हुई कई तस्वीरें भी शिल्पा अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. बता दें कि15 फरवरी 2020 को शिल्पा और राज कुंद्रा सेरोगेसी के जरिय समीशा के पेरेंट्स बने हैं. बेटी के जन्म के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटी के जन्म के बाद उनका परिवार कम्पलीट हो गया है. शिल्पा और राज का एक बेटा वियान राज कुंद्रा भी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें