बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर में तिरंगा फहराया और इसकी एक वीडियो भी इंटरनेट पर शेयर की.
लेकिन झंडा फहराते समय जूते पहनने के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. जिसके बाद अब एक्ट्रेस का ऐसा जवाब आया है कि सारे ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो गई है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिल्पा ने अपने दोनों बच्चों के साथ घर में ही तिरंगा फहराया था. जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. लेकिन कुछ ही देर में लोगों ने यह कहकर उन्हें ट्रोल किया कि वह जूते पहनकर झंडा फहराकर देश का अपमान कर रही हैं. लोगों ने उन्हें कई बातें सुनाई. जिसके बाद , शिल्पा ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और उन्हें ‘पीछे हटने’ के लिए कहा.
ऐसा लग रहा था कि जैसे हमेशा ट्रोल्स को इग्नोर करने वाली शिल्पा आज कुछ अलग की मूड में थीं. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, “मैं झंडा फहराते समय आचरण के “नियमों” से अवगत हूं, मेरे देश और झंडे के लिए सम्मान मेरे दिल से आता है, सवाल उठाने के लिए नहीं. मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं. आज की पोस्ट उस भावना को साझा करने और जश्न मनाने के लिए थी. सभी ट्रोलर्स के लिए, इस दिन अपनी अज्ञानता को उजागर करने और नकारात्मकता फैलाने को तारीफ न समझें. सही जानकारी प्राप्त करें और कृपया पीछे हटें.”






