होम बॉलीवुड श्रेयस तलपड़े को लेकर बड़ी अपडेट

श्रेयस तलपड़े को लेकर बड़ी अपडेट

801
0

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टर्स ने एक्टर की एंजियोप्लास्टी की जो सफल रही है. वहीं  सोमवार को खबर थी कि एक्टर को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है, लेकिन अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है. इसी बीच अब एक्टर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है साथ ही फैंस को उनके सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है.

एक वेब पोर्टल से बातचीत करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि ‘आप सभी के सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. मैं अब थोड़ा सा बेहतर हूं.’ इसको आगे एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि अभी वह घर नहीं पहुंचे है अस्पताल में ही है. बता दें कि 14 दिसंबर को अटैक आने से पहले एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग करके घर वापस लौटे थे. खबरों के मुताबिक शूटिंग के बाद तलपड़े की तबीयत कुछ ठीक नहीं लगी और वह घर वापस आ गए. हालांकि, घर वापस आते ही श्रेयस तलपड़े की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया था. वहीं अब फैंस एक्टर के सही सलामत घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के भी बड़े स्टार हैं. पिछले कई दशकों से श्रेयस मनोरंजन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने ‘इकबाल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म ‘द लॉयन किंग’ और बॉलीवुड फिल्म ‘पुष्पा’ में भी अपनी आवाज दी है.  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें