होम मनोरंजन जल्द शादी कर सकते हैं सारा और शुभमन

जल्द शादी कर सकते हैं सारा और शुभमन

1239
0

भारतीय क्रिकेट टीम स्टार प्लेयर शुभमन गिल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में हैं. बता दें कि उनका नाम सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ रहा है. कई दावों में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, यही वजह है कि क्रिकेट फील्ड में भी सारा शुभमन को सपोर्ट करती नजर आती हैं. वैसे हाल में ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी क्रिकेटर दावा कर रहे हैं कि दोनों की जल्द शादी होने वाली है.

जी हां, UAE क्रिकेटर चिराग सूरी ने एक हालिया पॉडकॉस्ट शो में खुलासा किया है. उन्होंने सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के रिश्ते की बात को न सिर्फ पुख्ता किया, बल्कि कहा कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं. अब आपको बताते हैं कि ये बात कैसे सामने आई. दरअसल क्रिकेटर से सवाल किया गया कि कौन सा क्रिकेटर जल्द शादी करने वाला है. इसका जवाब देते हुए चिराग सूरी ने शुभमन गिल का नाम लिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनकी शादी किसी और से नहीं बल्कि सारा तेंदुलकर से होगी. 

‘कौन सा अगला क्रिकेटर शादी करने वाला है?’ चिराग सूरी ने बातचीत के दौरान इस सवाल के जवाब में कहा, ‘शुभमन गिल की एक गर्लफ्रेंड है.’ ‘उसका नाम क्या है?’ ये पूछते ही चिराग सूरी ने कहा, ‘सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर एक्स GOAT की बेटी है. सारा ने अपने पिता को 40-50 सालों तक क्रिकेट खेलते और उससे जुड़े हुए देखा है और अब ऐसा होगा कि वो 40 साल एक और खिलाड़ी को खेलता देखेंगी. इतने दिनों तक किसी चीज से जुड़े रह कर आप उससे अलग होना चाहते हैं, लेकिन वो चीज आपको उतना ही पास खींचती है, ठीक कुछ ऐसा ही है सारा तेंदुलकर के केस में.’ इसके जवाब में हंसते हुए सवाल पूछ रही महिला कहती हैं कि इनके बच्चे को क्रिकेट की दुनिया के लिए प्रॉडिजी (अनोखी चीज) होंगे. चिराग हंसते हुए कहते हैं कि अगर दोनों की शादी होती है तो ऐसा हो सकता है. ये सारी बातें हंसते हुए एक मजाकिया लहजे में कही गईं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें