होम टेलीविजन लोग कहते हैं, मैंने दो शादी की, तो मेरी बेटी पाँच शादी...

लोग कहते हैं, मैंने दो शादी की, तो मेरी बेटी पाँच शादी करेगी: श्वेता तिवारी

564
0
Shweta Tiwari

टीवी धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने वैवाहिक जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

उन्होंने मीडिया को बड़ी बेबाकी से कई बार बताया है कि राजा चौधरी से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था और वह घरेलू हिंसा की शिकार थी। जिसे कई बार उनकी बेटी पलक ने भी देखा था।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दुख को जाहिर करते हुए कहा कि लोग उन्हें तीसरी शादी नहीं करने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि उन्होंने दो शादी की है, तो पलक कम से कम पाँच शादी जरूर करेगी।

Shweta Tiwari

श्वेता को यह सुनकर काफी बुरा लगता है। वह कहती हैं कि आज के दौर में कई लोग बिना शादी किए एक साथ रहते हैं और फिर अलग हो जाते हैं। ऐसे में, कोई उन पर सवाल क्यों नहीं उठाता। यदि किसी ने शादी कर, जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया, तो लोगों पर यह नागवार गुजरता है। लेकिन, आज हर किसी को अपनी जिंदगी का फैसला, खुद करने का अधिकार है।

बता दें कि श्वेता ने अपनी पहली राजा चौधरी से की थी, लेकिन घर में मारपीट जैसी घटनाओं के कारण, उन्होंने 2007 में अलग होने का फैसला कर लिया। फिर, 2013 में उन्होंने अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन इस बार भी दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं रहा और वे अलग हो गए।

यह भी पढ़ें – फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर, धर्मेन्द्र ने किया ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें