होम टेलीविजन एक और टीवी एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से मौत

एक और टीवी एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से मौत

308
0

टीवी उद्योग से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, बताया जा रहा है कि ‘सूफियाना इश्क मेरा’, ‘ज़िद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कसौटी जिन्दगी की’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुके सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गा है. बताया जा रहा है कि उन्हें जिम में वर्क आउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. वह सिर्फ 46 साल के थे. 

बता दें कि उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था. एक्टर सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के लिए काफी मशहूर हैं.

खबर है कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां, डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश की लेकिन, आखिर में डॉक्टर्स उन्हें बचाने में नाकाम रहे और एक्टर को मृत घोषित कर दिया. 

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने कन्फर्म करते हुए फैन्स को यह दुखद न्यूज दी है. सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं, फिटनेस को लेकर सिद्धांत काफी सतर्क रहते थे. उनके निधन के बारे में सुनना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह एक बेहद फिट व्यक्ति थे, जो अपनी वास्तविक उम्र से छोटी भूमिका निभाते थे. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें