फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए. बता दें कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की.
इन तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तस्वीरों में कियारा आडवाणी पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं Sidharth Malhotra ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी है जो उन पर काफी जच रही है. तस्वीरों मे दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की इन तस्वीरों को देख फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
कियारा आडवाणी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है…हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.’
शादी के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 5 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेसे पहुंचे थे, जहां 6 फरवरी को दोनों की हल्दी, मेहंदी सेरेमनी और संगीत नाइट थी. जिसमें दोनों ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ खूब मस्ती की. कियारा की शादी की तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में दोनों हाथ जोड़े मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ पकड़े एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं तो वहीं तीसरी तस्वीर में Sidharth Malhotra अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को गाल पर किस करते दिख रहे हैं.