होम वायरल न्यूज़ कियारा आडवाणी से मिलने सेट पर पहुँचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी से मिलने सेट पर पहुँचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

464
0

स्टार फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ लोगों को काफी पसंद आई थी। बता दें कि यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध के हीरो रहे विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थी।

फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद, सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। वहीं, कुछ समय के बाद दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आई थी। लेकिन इस रिश्ते को लेकर अभी तक दोनों में किसी कलाकार ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। 

लेकिन यह जोड़ी एक बार फिर से काफी सुर्खियों में है। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में कियारा आडवाणी से मिलने के लिए उनके सेट पर पहुँच गए। बता दें कि सामने आए फोटोज में सिद्धार्थ को ल्टी-कलर्ड चेकर्ड शर्ट में देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने ग्रे जींस और स्टाइलिश सनग्लासेज कैरी किया था।

उन्हें कियारा आडवाणी की वैनिटी वैन में उस समय घुसते देखा गया था। जब वह शूटिंग में व्यस्त थीं। इंटरनेट पर यह फोटो काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि कियारा आडवाणी हाल ही में भूल भुलैया 2 फिल्म में नजर आई थीं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं। 

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल में रोहित शेट्टी की बहुचर्चित कॉप ड्रामा ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें