होम मनोरंजन सनम पुरी ने की शादी

सनम पुरी ने की शादी

1006
0

सनम पुरी को फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के इश्क बुलावा और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के फकीरा जैसे टाइटल ट्रैक के लिए जाना जाता है. सिंगर सनम हमेश अपने गानों की वजह से दुनिया भर में खूब चर्चा में रहते हैं. सनम पुरी कई पुराने सुपरहिट गानों के शानदार रीमेक बनाने के लिए भी पॉपुलर हैं. वह भारतीय पॉप-रॉक बैंड सनम का हिस्सा हैं. खैर, गायक और संगीतकार ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड Zuchobeni Tungoe से शादी कर ली है. बीते साल 11 मार्च 2023 को सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो ने एक-दूसरे से सगाई की थी.

फेमस सिंगर सनम पुरी ने अपनी गर्लफ्रेंड जुकोबेनी टुंगो संग क्रिश्चियन व्हाइट वेडिंग थीम बेस्ड शादी की है, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कई पुराने क्लासिक भारतीय बॉलीवुड गीतों से संगीत प्रेमियों का दिल जीतने वाले सनम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सिंगर सनम पुरी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड संग दो रीति-रिवाज से शादी रचाई. पहले क्रिश्चियन और दूसरी बार नागा रीति-रिवाज से की. 

बीते साल 11 मार्च 2023 को सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो ने एक-दूसरे से सगाई की थी. इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में नागालैंड में  11 जनवरी को शादी की. जुकोबेनी को व्हाइट कलर के शीन वेडिंग गाउन में देख सकते हैं. तो वहीं सनम ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें