होम बॉलीवुड सिंघम अगेन में अनिल और जैकी भी आएंगे नजर

सिंघम अगेन में अनिल और जैकी भी आएंगे नजर

339
0

मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी इन दिनों ‘सर्कस’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ जैकलीन और पूजा हेगड़े जैसी अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैंं. 

इसी बीच इस फिल्म के रिलीज होने के चंद घंटे पहले रोहित ने अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि लोग दंग रह गए हैं. दरअसल रोहित अपनी इस फिल्म में 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी, बॉलीवुड के ‘राम लखन’ अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को पर्दे पर लाने वाले हैं. 

दरअसल रोहित ने बीते दिन ‘सर्कस’ के गाने ‘आशिकी’ को रिलीज किया. इस दौरान उन्होंने सिंघम के अगले पार्ट को लेकर जानकारी दी है. रोहित ने खुलासा किया कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी बनी है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह 90 के दशक की सुपरहिट एक्शन जोड़ी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को इस फिल्म में कास्ट करने वाले हैं. अगर ऐसा हुआ तो लंबे समय के बाद ये दोनों स्क्रीन शेयर करेंगे. 

बता दें कि जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने राम लखन, कर्मा, युद्ध, अंदर बाहर, तक़दीर का तमाशा, कभी ना कभी, शूट आउट एट वडाला, काला बाजार, त्रिमूत्री जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें