होम मनोरंजन Money Heist के किरदारों ने कहा “नमस्ते इंडिया”

Money Heist के किरदारों ने कहा “नमस्ते इंडिया”

403
0

Money Heist के प्रोफेसर की पूरी दुनिया दीवानी है। 3 दिसंबर को इस सीरीज के अगले पार्ट को रिलीज कर दिया गया।  मनी हीस्ट के इस पार्ट में आए ट्विस्ट एंड टर्न्स के बारे में जानकर लोग शांत नहीं रह पाए। नेटफ्लिक्स शो के कुछ बहुचर्चित किरदारों ने हाल ही में अपने भारतीय फैन्स को थैंक्यू कहा है। 

बता दें कि प्रोफेसर अलवारो मोर्टे ने अपनी टीम के साथ खुद छोटी क्लिप शेयर करते हुए सभी से “नमस्ते इंडिया” कहा है। वीडियो में प्रोफेसर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने कभी भी यह उम्मीद नहीं की थी कि भारत में इस शो और पात्रों को इतना प्यार मिलेगा। उन्होंने कहा, ”हमने कभी नहीं सोचा था कि सीरीज और किरदारों को इतनी दूर से इतना प्यार मिलने वाला है। तो, धन्यवाद।” 

एस्तेर एसेबो ने तब सभी भारतीय प्रशंसकों को शो का समर्थन करने और प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। नजवा निमरी ने इन सभी वर्षों में गिरोह को फॉलो करने और साथ देने के लिए प्रशंसकों को थैंक्यू कहा।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें