होम बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा ने गैर-जमानती वारंट को लेकर कही ये बात

सोनाक्षी सिन्हा ने गैर-जमानती वारंट को लेकर कही ये बात

411
0

बीते दिनों अभिनेत्री सिन्हा के खिलाफ गैर जमानती वारंट की खबर सामने आई थी। इसके बाद उनको लेकर कई तरह की खबरें चलने लगीं। अंततः अभिनेत्री को खुद इस मामले को लेकर बयान देना पड़ा। सोनाक्षी सिन्हा ने इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर मीडिया के साथ सच्चाई शेयर की। सोनाक्षी का कहना है कि उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही वह शख्स पैसे वसूलने और लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रह रहा है।

खबरों की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकार्ता के अनुसार, सोनाक्षी को दिल्ली में एक इवेंट के लिए 28 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं। यह घटना साल 2019 की है। एक्ट्रेस को अप्रैल में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद अदालत में पेश होने की बात भी सामने आई थी।

सोनाक्षी ने केस को लेकर कहा है,”कुछ दिनों से बिना किसी सत्यापन के मेरे खिलाफ मीडिया में गैर जमानती वारंट जारी करने की खबरें चल रही हैं। यह पूरी तरह से काल्पनिक है और एक दुष्ट शख्स का काम है। मुझे परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मैं सभी पत्रकारों और समाचार संवाददाताओं से अनुरोध करती हूं कि इस तरह की फर्जी खबर को जारी न करें।” 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें