होम बॉलीवुड ‘हीरा मंडी’ फिल्म में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी सोनाक्षी,...

‘हीरा मंडी’ फिल्म में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी सोनाक्षी, कैरियर को मिल सकती है एक नई दिशा

831
0
Sonakshi Sinha

हिन्दी सिनेमा की दबंग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत ‘दबंग’ फिल्म के जरिए की थी। फिल्म में सलमान खान मुख्य अभिनेता के तौर पर थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के कैरियर को नया आयाम दिया और इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं। 

लेकिन, पिछले कुछ समय से उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक बड़ी फिल्म की तलाश है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी की यह तलाश पूरी हो चुकी हैं और वह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘हीरा मंडी‘ का हिस्सा बन गई हैं।

Sonakshi Sinha

इस फिल्म में वह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं और माना जा रहा है कि फिल्म उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा, हुमा कुरैशी भी होगी।

माना जा रहा है कि ‘हीरा मंडी’ फिल्म में सोनाक्षी एक सेक्स वर्कर के किरदार में होगी और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि वह जल्द ही ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – जल्द ही डायरेक्शन में वापसी करने वाले हैं करण जौहर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें