होम टेलीविजन ‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती जल्द करने वाली है शादी

‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती जल्द करने वाली है शादी

714
0

‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया को काफी पसंद किया जाता है. आज भी उनका शो ओटीटी पर काफी देखा जाता है. इसी रोल से उनका करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ा था. सोनारिका भदौरिया अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उनके परिवार ने शादी की रस्मों से पहले ‘माता की चौकी’ का आयोजन किया था. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में  ‘माता की चौकी’ से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस और उनके मंगेतर विकास पाराशर ‘माता की चौकी’ पर बजने वाले गानों पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. इस मौके पर सोनारिका किसी दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आ रही थीं. सोनारिका और उनके पति ने माता का आशीर्वाद लिया और पूजा भी की. 

तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने यहां लिखा है, “माता की चौकी हमारी शादी की रस्मों की दिशा में पहला कदम है. यह मुंबई में हुआ. इसलिए मैं कह सकती हूं कि यह किसी रिसेप्शन से कम नहीं था. इस शुभ दिन पर मेरे परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे.”

बता दें कि सोनारिका भदौरिया 18 फरवरी को शादी करेंगी. ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस सवाई माधोपुर में शादी करेंगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें